अच्छी सरकार चुनने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
वाराणसी(रणभेरी)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन बुधवार को समाज कार्य विभाग में किया गया। मतदाता जागरूकता एवं मताधिकार के उचित प्रयोग करने से संबंधित शिविर के मुख्य अतिथि प्रो. एम.एम. वर्मा विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग ने कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने मतदान अभियान को सफल बनाने में युवाओं की सकारात्मक भूमिका पर अपने विचार रखें।प्रो. वंदना सिन्हा ने बताया कि लोकतंत्र के लिए सही सरकार का आना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अपने मत का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। प्रो. भावना वर्मा द्वारा महिलाओं को सोच-समझ कर वोट देने को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि उन में तुलनात्मक रूप से तथ्यों को तौलने की क्षमता होती है। साथ ही उन्होंने स्वयंसेविकाओं को वोट देने के लिए प्रेरित भी किया। शिविर मे डॉ. संदीप गिरी एवं डॉ. अनिल कुमार ने स्वयं सेविकाओं को मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता का भी संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेविका मुस्कान चौधरी ने दिया। शिविर का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता एवं डॉ. भारती कुरील ने किया गया। शिविर में आर्या, मनीषा , प्रियंवदा सहित 200 स्वयं सेविकाएं मौजूद रहीं।