खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आयोजक की लापरवाही की वजह से सब्जी समझ महिला ने खाया नॉनवेज

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आयोजक की लापरवाही की वजह से सब्जी समझ महिला ने खाया नॉनवेज

वाराणसी (रणभेरी): खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के खाने के लिए बनाए गए स्टाल में रखे गए खानों के आगे किसी प्रकार कोई नेम प्लेट न होने के कारण शुद्ध शाकाहारी भोजन करने वाली महिला को आयोजक की लापरवाही की वजह से महिला अनजाने में नॉनवेज खा ली। थॉमस कुक कंपनी की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए थे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आयोजन स्थल के पास ही फूटकोर्ट बनाया गया है, जहां खाने पीने के लिए एक जर्मन हैंगर पर टेंट बनाया गया है जिसके साथ खाना पकाने के लिए भी उसी के बगल में छोटा सा टेंट बनाया गया है। यहां जमीन पर ही रखकर सब्जियों को काटा जाता है और वही बनाया जाता है शुक्रवार को बारिश के बाद यहां मिट्टी गीली होने कार्पेट भीगने गंदगी फैल गई थी। गीली होकर से लोगों की आवाजाही से पूरे किचन में गंदगी फैली हुई थी। निरीक्षण करने पहुंचे खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारी ने कीचन संचालक गंदगी देखकर साफ सफाई रखने की चेतावनी दी।