लखनऊ में व्यापारी के घर लूटने के मामले में, पुलिस को मिले अहम सुराग

लखनऊ में व्यापारी के घर लूटने के मामले में, पुलिस को मिले अहम सुराग

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लूट मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरे पकंज वर्मा की निशानदेही पर अन्य लुटेरों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। सोमवार देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मड़ियांव इंस्पेक्टर वीर सिंह को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार को प्रभारी बनाया गया है। इसके पीछे मड़ियांव में क्राइम की बढ़ती घटनाओं को माना जा रहा है।

सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पंकज के तीन साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। एक की तलाश की जा रही है। इन लोगों ने शनिवार को अन्ना मार्केट श्याम विहार कालोनी निवासी दोना पत्तल विक्रेता के घर पर साथियों के साथ लूटपाट की थी। पंकज की निशानदेही पर ही सभी को उठाया है। यह हजरतगंज और महानगर थाना क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इनसे लूट की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।पुलिस को लुटेरों तक पहुंचने में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से मदद मिली। पुलिस घटना में प्रयुक्त कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि कार को पंकज ले गया था। उसके बाद पंकज की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया।