मोबाइल गेम खेलने पर मां ने लगाई फटकार तो छात्र ने की खुदकुशी
(रणभेरी): हुसैनगंज के छितवापुर पजावा में कक्षा का छात्र आरुष तिवारी (12) ने बृहस्पतिवार देर शाम फांसी लगा ली। वह संस्कृत विद्यालय में पढाई करता था और कई दिनों से छात्र विद्यालय नहीं जा रहा था, और मोबाइल पर गेम खेलता था। इस पर बृहस्पतिवार दोपहर को मां ने उसे फटकार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के मुताबिक, अनिरुद्ध की बेटी कोमल उनके साथ ही रहती है। कोमल के दो बच्चे आरुष व बेटी विदिशा है।
पांच साल पहले पति सुरेंद्र नाथ तिवारी की मौत हो गई थी। कोमल मायके में रहकर आसपास के घरों में खाना बनाने का काम करती है। कोमल के मुताबिक, आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। विद्यालय से शिकायत भी आई थी। बेटा दिनभर मोबाइल गेम खेलता था। इसे लेकर फटकार लगाई थी। बृहस्पतिवार को खाना बनाने चली गईं। इस बीच आरुष ने बहन विदिशा को कमरे से बाहर भेज दिया और फांसी लगा ली। कोमल के मुताबिक, कुछ देर बाद विदिशा कमरे में गई तो उसे लटका देखा था।