IIT-कानपुर से बीटेक कर चुकी छात्रा गंगा में कूदी, सर्च ऑपरेशन जारी; IAS की कर रही थी तैयारी

IIT-कानपुर से बीटेक कर चुकी छात्रा गंगा में कूदी, सर्च ऑपरेशन जारी; IAS की कर रही थी  तैयारी

(रणभेरी): बिजनौर में सोमवार सुबह एक अफसोसजनक घटना सामने आई। IIT-कानपुर से बीटेक कर चुकी 27 वर्षीय ललिता सिंह ने गंगा बैराज पर से नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गोताखोरों और SDRF टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक छात्रा का पता नहीं चल सका था।

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं

पुलिस के अनुसार ललिता अपने परिवार के साथ बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में रहती थीं। सोमवार सुबह वह अपनी चचेरी बहन अक्षी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं। इसी दौरान उन्होंने गंगा बैराज जाने की बात कही और दोनों बस से वहां पहुँचीं।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सुबह लगभग 6:05 बजे दोनों बैराज पहुंचीं और कुछ देर टहलती रहीं। अचानक ललिता रेलिंग के पास गईं और नीचे कूद गईं। यह देखकर साथ मौजूद अक्षी घबरा गई और शोर मचाया।

इंजीनियरिंग के बाद कर रही थीं सिविल सर्विसेज की तैयारी

ललिता उच्च शिक्षित थीं। उन्होंने वैदिक कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर से स्कूलिंग की और बीएससी-एमएससी के बाद 2022 में IIT-कानपुर से बीटेक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी न करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की। दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग करने के बाद वह वर्तमान में ऑनलाइन तैयारी कर रही थीं।

परिवार के मुताबिक, हाल ही में एक प्रतियोगी परीक्षा का रिज़ल्ट आया था, जिसके बाद से वह तनाव में थीं। उन्होंने 13 अक्टूबर को UPPCS परीक्षा दी थी, जिसमें वे सफल नहीं हो पाईं थीं।

पुलिस और परिजनों ने जताई चिंता

सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी बैराज पर पहुँच गए। पुलिस ने बताया कि जिस स्थान से छात्रा ने छलांग लगाई वहां पानी का बहाव और गहराई काफी अधिक है। सिंचाई विभाग ने बैराज के गेट बंद कराए हैं और खोज जारी है। परिवार ने कहा कि ललिता होशियार और मेहनती थीं और सिविल सर्विस में चयन को लेकर बहुत गंभीर थीं। रिज़ल्ट आने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान लग रही थीं।()