शिक्षा मंत्री के आवास पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 2460 शिक्षक भर्ती पूरी करने की मांग

शिक्षा मंत्री के आवास पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 2460 शिक्षक भर्ती पूरी करने की मांग

(रणभेरी): लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन हुआ। अभ्यर्थियों ने मंत्री के आवास के बाहर नारेबाजी की और सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया। अभ्यर्थियों का कहना है कि 12460 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी पर अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।इसमें लगभग  6 हजार अभ्यर्थियों की भर्ती को गई है। मगर अभी भी 6 हजार से अधिक अभ्यर्थी भर्ती की तलाश में इधर से उधर धक्के खा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन् कर रहे कैंडिडेट को गाड़ी में भरकर इको गार्डन ले गई। 

सरकार कह रही है मामला कोर्ट में है इसलिए कुछ नहीं कर सकते हैं जबकि अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार कोर्ट में ढंग से पैरवी भी नहीं कर रही है इसलिए 6 साल से वह बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार से सिर्फ आश्वासन मिलता है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने आज बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें यहां से हटा दिया क्योंकि माल एवेन्यू इलाके में किसी को भी धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है, यहां पर मंत्रियों के आवास है और यह VVIP क्षेत्र में आता है।