नहीं हो रही थी सुनवाई तो पानी की टंकी पर चढ़ा साधु

नहीं हो रही थी सुनवाई तो पानी की टंकी पर चढ़ा साधु

(रणभेरी): आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक साधु पानी की टंकी पर चढ़ गया और कहने लगा कि अगर उसकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो वो टंकी से कूद कर जान दे देगा। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। करीब घंटे भर ड्रामा चलता रहा। काफी मान-मनौव्वल व समस्या निदान का आश्वासन मिलने पर वह नीचे उतरा।

पुलिसकर्मी उसे अपने साथ लेकर जिलाधिकारी के पास लेकर चले गए। सगड़ी तहसील के अजगरा निवासी साधु बाबूलाल की जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा था। साधु के अनुसार वह मुकदमा जीत चुका है। इसके बाद भी उसकी जमीन पर अब तक विपक्षियों का कब्जा है।जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए उसने कई बार गुहार लगाई। कहा कि अधिकारियों का चक्कर लगाते-लगाते वह थक चुका है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मामले को लेकर शुक्रवार को बाबूलाल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी से मिलने का प्रयास किया लेकिन मिल नहीं सका। इससे क्षुब्ध होकर वह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी से कूद कर जान दे देनी की बात कहने लगा। साधु को पानी की टंकी पर चढ़ा देख अधिकारियों व पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। पुलिसकर्मी और अधिकारी उसे मनाने में जुट गए। काफी मान-मनौव्वल व समस्या निदान का आश्वासन मिलने पर वह नीचे उतरा।