कल आंधी रात को टोलकर्मियों के साथ विधायक समर्थकों ने की मारपीट
(रणभेरी): यूपी के भदोही गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के पास मंगलवार की देर रात टोलकर्मी व मझवां विधायक समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। मझवां विधायक डॉ. विजय कुमार बिंद अपने समर्थकों के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच लालानगर टोल प्लाजा के पास टोलकर्मियों के साथ उनके समर्थकों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। टोलकर्मियों ने आरोप लगाया है कि विधायक समर्थकों ने एक मोबाइल तोड़ दिया और सेंसर को भी नुकसान पहुंचाया। मारपीट में करारी, भदैली बरौत प्रयागराज निवासी टोलकर्मी मनीष कुमार सिंह (32) बुरी तरफ जख्मी हो गए। जहां उनकी गंभीर हालत बताई जा रही है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, दोनों पक्षों को लेकर थाने आई। जिसमें टोलकर्मियों की ओर से विधायक समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी गई। वहीं विधायक प्रतिनिधि की ओर से भी टोलकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस घायल टोलकर्मी का मेडिकल कराने के साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है।