आग में जला एक साल का मासूम
(रणभेरी): चंदौली जिले के चकिया इलाके अंतर्गत दिरेहू गांव में स्थित वनवासी बस्ती में सोमवार की शाम अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।आग लगने के चलते जहां झोपड़िया जलकर राख हो गई वहीं झोपड़ी में सो रहा 7 साल का मासूम बालक भी जिंदा जल गया। घटना से वनवासी बस्ती ही नहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक झोपड़ी में सो रहे संतोष बनवासी के एक वर्षीय इकलौते पुत्र मिंटू की मौत हो गई। वहीं पांच बकरियां भी जलकर मर गईं। गांव पहाड़ी क्षेत्र में हाने से प्रधान द्वारा भेजे व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। इकलौते पुत्र की मौत से संतोष बनवासी और उनका परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। एएसपी सुखराम भारती ने उन्हें ढाढस बंधाया और संतोष को आवास, पट्टे की जमीन और प्रति बकरी तीन हजार रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। बकरियों को भी पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया।