गाजीपुर में बेकाबू ट्रैक्टर घर में घुसा, चाचा-भतीजे की मौत, चार घायल

(रणभेरी): खानपुर थाना क्षेत्र के डगरा मोड़ पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधे एक घर के बरामदे में घुस गया। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अमेदा ग्राम सभा के डगरा निवासी रामजीत प्रजापति की पत्नी का कुछ दिन पहले निधन हुआ था। इस शोक में शामिल होने मुंबई से परिजन घर आए थे। मंगलवार शाम करीब पांच बजे सभी बरामदे में बैठे थे, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली आकर बरामदे में घुस गई। टक्कर से हरिशचंद्र प्रजापति (50) और गोपी प्रजापति (22) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सोनू, राहुल, रोहित और हरिशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पिटाई की और एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही सिधौना-आजमगढ़ मार्ग जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़ गए। करीब तीन घंटे बाद सैदपुर एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबनवाड के आश्वासन पर रात आठ बजे जाम समाप्त हुआ।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज सैदपुर सीएचसी में चल रहा है।