काशी के पार्क में हॉट बैलून की लैंडिंग, देखने उमड़ी भीड़

काशी के पार्क में हॉट बैलून की लैंडिंग, देखने उमड़ी भीड़

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में हॉट एयर बैलून का पार्क में उतरने का वीडियो सामने आया है। यह सिगरा इलाके के लाजपतनगर का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक घनी बस्ती में बैलून गिरता देखकर लोग खुशी से चिल्लाने लगे। यह बैलून बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कौतूहल का विषय बन गया। उनको लगता है कोई बड़ी पतंग कटकर आ गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद लोगों को मामला समझ में आता है। वीडियो में दिख रहा है कि हॉट एयर बैलून नीचे आता देख पार्क में खेल रहे बच्चे चिल्लाने लगते हैं- भाक्क कटे'। यह संबोधन अक्सर पतंगबाजी में पतंग कटने पर होता है। मगर, जैसे-जैसे बैलून उतरता है। भाक्क कटे के साथ बच्चे जय श्री राम, जय सिया राम और हर-हर महादेव के नारे लगाने लगते हैं।घनी बस्ती में आसपास की पांच मंजिल की बिल्डिगों से भी बैलून काफी ऊंचा और भव्य नजर आ रहा है। यह देखना काफी रोमांचक था। आसपास के लोग भी हॉट एयर बैलून शो को बार-बार छूकर देखते हैं। उन्होंने बेहद करीब से बैलून को देख लिया।

घनी बस्ती में बैलूंस उतारा गया या किसी तरह से अनियंत्रित होकर यहां पर आ गया? इसको लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा रही है। वहीं, पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर प्रीति श्रीवास्तव कहती हैं, "ये इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी। 19 जनवरी को खराब मौसम की वजह से बैलूंस नहीं उड़ सके थे। इसलिए, आज 7 बैलून ने उड़ान भरी। जिन अधिकारियों का रिजर्वेशन पहले से था। आज उन्होंने उड़ान भरी। पायलट को सिगरा में खाली जगह मिली, इसलिए उसने पार्क में बैलून को उतारा।" काशी में साल भर उत्सव का रंग जमता है। 17 जनवरी को शुरू हुए हॉट एयर बैलून शो ने इसकी रंगत को और बढ़ा दिया है। नाइट ग्लो शो काशी की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं। फिर दिन में काशी के आसमान में दिखे हॉट बैलून में बैठकर शिव की नगरी वाराणसी को देखना अपने आप में अद्भुत है। 2000 फीट की ऊंचाई तक गए, 40 मिनट में 22 KM तक का सफर किया।