वाराणसी के रिंग रोड पर भयानक हादसा, ड्राइवर की मौत
![वाराणसी के रिंग रोड पर भयानक हादसा, ड्राइवर की मौत](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_67ada00455e24.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने गुरुवार की सुबह रिंगरोड फेज टू पर सरिया लादकर जा रही ट्रक में पिछे से बालू लदी ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें पिछे वाली ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। सरिया लादकर एक ट्रक राजातालाब की तरफ से हरहुआ की तरफ जा रही थी। उसके पिछे दूसरी ट्रक बालू लादकर जा रही थी। खेवशीपुर गांव के सामने जब ट्रक पहुंची तो पिछे चल रही ट्रक ने आगे वाली ट्रक में टक्कर मार दिया। ट्रक्टर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमें ड्राइवर फंसा हुआ था। पुलिस उसे निकलवा लिया। ताकी उसकी शिनाख्त हो पाए।भयानक हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर लोहता थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों की सहायता से वाहन को कटवाकर लाश को निकाला गया।