वाराणसी में निर्मला सीतारमण बोलीं- काशी और कांची एक जैसी है

वाराणसी में निर्मला सीतारमण बोलीं- काशी और कांची एक जैसी है

(रणभेरी): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाराणसी में रविवार को कहा कि जो उत्तर प्रदेश के काशी में होता है, वही तमिलनाडु के कांची में भी होता है। इसे देखकर महसूस किया जा सकता है कि काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराना संबंध है। काशी तमिल संगमम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘ओरे भारतम उन्नत भारतम‘ को साकार करना है। केंद्रीय वित्तमंत्री ने रविवार को काशी तमिल संगमम के तहत मंदिर, वास्तुकला और ज्ञान के अन्य विरासत विषयक एकेडमिक कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही आज शंकर नेत्रालय अस्पताल की ब्रांच के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी मेडिकल सुविधाओं का हब बनता जा रहा है।

 कैंसर संस्थान के बाद अब वाराणसी को एक अत्याधुनिक नेत्रालय की सौगात मिली है। उन्होंने BHU के अर्थशास्त्र विभाग में छात्रों से बातचीत की। BHU में मंदिर वास्तुकला और ज्ञान के अन्य विरासत रूप विषय पर आयोजित शैक्षणिक सत्र में कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम् का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के नारे 'ओरे भारतम उन्नत भारतम' को साकार करना है।हम सब भारत के लोग हैं। हम में से प्रत्येक एक भाषा बोलते हैं। घरों में अपनाई जाने वाली संस्कृति भिन्न हो सकती है, लेकिन हम सब एक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता का जो संदेश दिया है उसमें उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति एक है, इसका बोध आज हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हमने तमिलनाडु में बचपन से ही कुछ चीजें अनुभव की हैं और जानी हैं। वो चीजें आज हमें काशी में भी देखने को मिल रही हैं। देश की एकता के लिए अगर हम सब साथ में हैं तो यह देश प्रगति करेगा और हर व्यक्ति का विकास होगा।