दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे गृहमंत्री , योगी सहित चार राज्यों के CM मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे गृहमंत्री , योगी सहित चार राज्यों के CM मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

वाराणसी (रणभेरी): मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को 2 दिन की विजिट पर वाराणसी आएंगे। वह शाम करीब  5 बजे एयरपोर्ट पर उनका स्वागत CM योगी के साथ उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री करेंगे। इसके बाद चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी के कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक होगी। गृहमंत्री समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री और 120 अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी के कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद अमित शाह और सभी मुख्यमंत्री होटल ताज आएंगे। यहां डिनर और रात्रि विश्राम करेंगे। अफसरों के रुकने के लिए कैंटोनमेंट स्थित होटल रमाडा में इंतजाम किए गए हैं।

सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में विकास, सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद, राज्य सरकारों से जुड़े ऐसे मामले जो केंद्र सरकार के बिना नहीं सुलझ सकते... इन पर चर्चा होगी। साथ ही इन राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ ही भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ, पॉक्सो, महिला अपराध समेत अन्य सुरक्षा से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा होगी। हिमालय से जुड़ी नदियों को जोड़ने, पर्यावरण, खनन, कृषि, धार्मिक पर्यटन जैसे अहम मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

बैठक के अलावा काशी के विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प GI टैग उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसमें काशी के 10 विशिष्ट GI टैग वाले उत्पाद प्रदर्शित होंगे, जो यहां के कारीगरों के हुनर और समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं। यह आयोजन न केवल इन उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी प्रोत्साहित करेगा। काशी के विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प GI टैग उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसमें काशी के 10 विशिष्ट GI टैग वाले उत्पाद प्रदर्शित होंगे, जो यहां के कारीगरों के हुनर और समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं। यह आयोजन न केवल इन उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी प्रोत्साहित करेगा।

सेंट्रल जोनल काउंसिल में 4 राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ शामिल है। चारों राज्यों में भाजपा की सरकार है। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्रियों के स्वागत में स्थानीय भाजपा संगठन जुट गया है। स्वागत को लेकर वाराणसी के गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय हुआ कि एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव तक 11 पॉइंट्स पर स्वागत के लिए कार्यकर्ता जुटेंगे। ढोल, नगाड़े और डमरू, शंख बजाकर मेहमानों का स्वागत किया जाएगा।

गृहमंत्री शाह के साथ यूपी समेत 4 राज्यों के CM वाराणसी में होंगे। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाराणसी की सजावट की व्यवस्था की जा रही है। गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस कमिश्नर, डीएम की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की गई। ताज होटल के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। ताज होटल के बगल में मौजूद कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज के ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर, नमो घाट तक सुरक्षा रिहर्सल लगातार चल रहा है।