नौ फरवरी को वाराणसी आ रही हैं हिलेरी क्लिंटन, क्रूज से निहारेंगी काशी की भव्यता
वाराणसी (रणभेरी): अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन नौ फरवरी को शाम चार्टेड प्लेन से महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सीधे तीन दिन के दौरे पर वाराणसी आएंगी। इस दौरान वह तीन दिनों तक काशी की परंपरा व संस्कृति, विकास के सोपान और सामाजिक संबंधों से रूबरू होंगी। इसके साथ ही हिलेरी क्लिंटन सारनाथ, विश्वनाथ धाम, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती और अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (रुद्राक्ष) देखेंगी। वह होटल ताज गैंगेज के नदेसर पैलेस में विश्राम करेंगी। तीन दिनों के काशी भ्रमण के बाद 11 फरवरी को विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि उनके आगमन की सूचना मिली है। एक दिन यहां रहेंगी। पूरे कार्यक्रम की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। वे नौ फरवरी को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी। उनके आगमन को लेकर सोमवार को एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए बैठक हुई।
बैठक के दौरान एयरपोर्ट परिसर के साथ ही आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के लिए अमेरिकी एजेंसी के अधिकारी भी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने सोमवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में एयरपोर्ट, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा का खाका तैयार किया। टर्मिनल भवन, निकास द्वार सहित एप्रन का जायजा लिया। बैठक में सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, एटीसी व एयरलाइंस के अधिकारी, डीसीपी गोमती विक्रांत वीर, एसीपी गोमती अमित कुमार पांडेय, फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी अजय यादव आदि मौजूद थे। चर्चा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रूज से गंगा के घाटों को निहार सकती हैं। कुछ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी मिल सकती है। सारनाथ और रामनगर भ्रमण के लिए भी जा सकती हैं।