उर्दू शिक्षक की पत्नी ने की हत्या: सोते समय रॉड से सिर फोड़ा, फिर चाकू से रेत दिया गला, पकड़े जाने पर बताई वजह

वाराणसी (रणभेरी): सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। फरोग-ए-उर्दू मदरसा के शिक्षक दानिश रजा (40) की उनकी पत्नी रूबीना ने धारदार हथियार से गला रेतकर और रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी बोली- पति करता था प्रताड़ित
पुलिस पूछताछ में रूबीना ने खुलासा किया कि उसका पति आए दिन मारपीट और प्रताड़ना करता था। गुरुवार शाम को भी झगड़ा और पिटाई के बाद उसने पति को मौत के घाट उतारने की ठान ली। रात में सोते समय पहले रॉड से सिर पर वार किया और फिर चाकू से गले व चेहरे पर हमला कर दिया।
चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव
शुक्रवार सुबह मोहल्ले वालों ने सूचना दी तो सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में फोल्डिंग चारपाई पर दानिश का शव पड़ा था। सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म थे और चारों तरफ खून फैला था। दीवारों पर भी खून के छींटे मिले। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज
सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि खून सूख चुका था, जिससे साफ था कि हत्या एक दिन पहले ही की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया तो वह टूट गई। मृतक की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिवार में मातम
दानिश चार बहन और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक हैं। दानिश की 8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा है। घटना से परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैल गई है।