गोंडा में दिल दहला देने वाली वारदात: 5 साल के बेटे के सामने पति ने पत्नी को हथौड़े से मारा, आरोपी फरार, मासूम ने बताई हैवानियत

गोंडा में दिल दहला देने वाली वारदात: 5 साल के बेटे के सामने पति ने पत्नी को हथौड़े से मारा, आरोपी फरार, मासूम ने बताई हैवानियत

(रणभेरी): जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 5 साल के मासूम बेटे के सामने पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले सिर पर हथौड़ा मारा, फिर गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे को ससुराल में छोड़कर फरार हो गया।

मासूम बेटे ने मामा को बताया- “पापा ने मम्मी को मार डाला”

वजीरगंज के टिकरी निवासी आरती देवी (36) की शादी आठ साल पहले कोल्हमपुर बाजार निवासी गुनीराम गुप्ता (40) से हुई थी। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह गुनीराम अपने ससुराल पहुंचा और पांच वर्षीय बेटे कान्हा को वहां छोड़कर चला गया। जब विनय (मृतका का भाई) ने पूछा कि कहाँ जा रहे हो, तो गुनीराम बिना जवाब दिए निकल गया।

थोड़ी देर बाद मासूम कान्हा ने अपने मामा से कहा -“मम्मी को पापा ने मार डाला है, घर में बहुत सारा खून है।” यह सुनते ही विनय के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वह दौड़ते हुए बहन के घर पहुँचा तो बाहर से ताला बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए - आरती फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी, गला कटा हुआ था, और चारों ओर खून ही खून फैला था। पास में खून से सना चाकू भी बरामद हुआ।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी की तलाश में 5 टीमें गठित

सूचना पर एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय, सीओ तरबगंज यू.पी. सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और चाकू को फोरेंसिक जांच हेतु कब्जे में लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या घरेलू विवाद का नतीजा है। आरोपी पति गुनीराम की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें और साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

पड़ोसियों का बयान, आधे घंटे तक घर से शोर आता रहा

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब आधे घंटे तक घर से झगड़े और चीखने की आवाजें आ रही थीं। सभी ने सोचा कि रोज़ की तरह पति-पत्नी में बहस हो रही होगी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि इस बार झगड़ा जानलेवा बन जाएगा। गुनीराम और आरती अपने बेटे कान्हा के साथ शटरनुमा मकान में रहते थे। गुनीराम के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसका छोटा भाई मठल्लू लुधियाना में नौकरी करता है। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

एएसपी पश्चिम राधेश्याम राय ने बताया, “घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।”