Gujarat: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत, बाइक सवार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

Gujarat: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत, बाइक सवार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

(रणभेरी): गुजरात के वलसाड जिले में राटा तालुका में सोमवार सुबह बीजेपी के एक बड़े नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी नेता भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल पत्नी के साथ शिव मंदिर गए हुए थे।  इसी दौरान बाइक पर आए अज्ञात तीन युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। डूंगरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शैलेश पटेल हर सोमवार को पत्नी के साथ शिव मंदिर जाते थे। आज सुबह भी करीब 7.15 बजे मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद शैलेष कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक उनकी कार से पास आकर रुकी और बाइक पर बैठे एक शख्स ने कार की खिड़की से उन पर फायरिंग कर दी। चार राउंड फायरिंग में शैलेष को तीन गोलियां लगीं। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जब पूजा शोर सुनकर मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को खून से लथपथ पाया और बेहोश हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पटेल को वापी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वापी जिले और राता तालुका की पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके राता पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें तीनों आरोपी नजर आ रहे हैं। तालुका केअन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जिस वक्त शैलेष पटेल की हत्या हुई, उस समय उनका परिवार भी उनके साथ था. हालांकि, परिवार ने अब लाश का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिवार का कहना है कि इस पूरे मामले में जब तक न्याय नहीं मिलता और आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।