गाजियाबाद के स्कूल को मिली ईमेल केजरिये बम से उड़ाने की धमकी... खाली कराई गई बिल्डिंग
गाजियाबाद (रणभेरी): गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में शालीमार गार्डन थाना इलाके में स्थित सेंट मैरी पब्लिक स्कूल को उड़ाने की घमकी दी गई है। ईमेल भेजकर यह धमकी दी गई है। जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। प्रबंधक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। थाना शालीमार गार्डन पुलिस के अलावा उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग व बॉम स्कवाड की टीम भी पहुंची। आनन-फानन बच्चों को स्कूल मैदान में भेजा गया और जांच की गई।
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके में स्थित सेंट मैरी स्कूल को ईमेल पर सोमवार सुबह करीब सात बजे धमकी भरा मैसेज पहुंचा। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि ईमेल में स्कूल को खाली करने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा के लिहाज से तुरंत सभी बच्चों को स्कूल मैदान में भेज दिया गया। साथ ही डॉग व बॉम स्कवाड की टीम ने जांच शुरू की। छानबीन व तलाश करने फर्जी धमकी होने का पता चला। स्कूल प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही जो ईमेल आया था उसकी जांच के लिए भी साइबर टीम लगाई गई है।