कासगंज: 9वीं के छात्र की बेंच पर पटककर पिटाई, हड्डी टूटी; स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

(रणभेरी): कासगंज जिले के नदरई स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के दो छात्रों के बीच हुई मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया। घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित छात्र की हंसली की हड्डी दो जगह से टूट गई है।
घटना ऐसे हुई- न्यू माधोपुर कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय छात्र ने बताया कि उसका सहपाठी कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। कुछ दिन पहले भी उसने कोचिंग जाते समय पीटा था। इसकी शिकायत परिवार ने स्कूल प्रशासन और आरोपी छात्र के घरवालों से की थी। इसी बात से नाराज होकर 27 अगस्त को आरोपी छात्र ने कक्षा में ही उसके साथ मारपीट कर दी।
पीड़ित छात्र का आरोप है कि “उसने पहले गालियां दीं, फिर गला पकड़कर दीवार में पटक दिया। इसके बाद बेंच पर गिराकर लंबे समय तक गला दबाए रखा। जब मैं तड़पने लगा, तब छोड़ा।”
स्कूल पर लापरवाही का आरोप
घटना की शिकायत जब पीड़ित छात्र ने टीचर से की तो स्कूल प्रशासन ने सिर्फ पट्टी कराकर उसे दोबारा क्लास में बैठा दिया। घर लौटने पर दर्द बढ़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां एक्सरे में हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। पीड़ित के पिता वीरेश कुमार का कहना है “जब हमने स्कूल से कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। उल्टा पुलिस को फोन करने पर हमारा मोबाइल छीन लिया। आधे घंटे बाद वापस किया।”
आरोपी की मां स्कूल में टीचर
परिवार का आरोप है कि आरोपी छात्र की मां स्कूल में ही शिक्षिका हैं, इसलिए प्रबंधन कार्रवाई से बच रहा है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी के घरवाले समझौते का दबाव बनाकर धमकी दे रहे हैं।
डॉक्टर की राय
जिला अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन अनिल कुमार ने बताया “छात्र की हंसली की हड्डी दो जगह से टूटी है। उसे करीब डेढ़ महीने तक आराम करना होगा और ज्यादा मूवमेंट से बचना होगा।”पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।