वाराणसी में 11 जून से होगी G -20 सम्मेलन की बैठक, जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जनपद में 11 जून से शुरू होने वाले G-20 के आयोजनों को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को जिला राइफल क्लब सभागार तैयारियों की समीक्षा बैठक की। हर दिन समीक्षा बैठकों में सुबह प्लान बनाए जा रहे हैं तो रात तक उनका क्रियान्वयन भी जांच जा रहा है। मंगलवार को आधी रात के बाद जिलाधिकारी, सचिव विकास प्राधिकरण और नगर आयुक्त ने नमो घाट से दशाश्वमेध घाट तक जल मार्ग से निरीक्षण किया। घाटों पर जी--20 के कार्यों की गुणवत्ता जांची और खामियों पर सुधार के निर्देश दिए। मंगलवार रात जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ सचिव विकास प्राधिकरण और नगर आयुक्त ने नमो घाट से दशाश्वमेध घाट तक जल मार्ग से निरीक्षण किया। एयरपोर्ट से होटल ताज, ताज से टीएफसी, नमो घाट, सारनाथ समेत सभी प्रमुख रूटों पर सुरक्षा की जानकारी ली। नमो घाट के निरीक्षण में घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर इंटर लॉकिंग लगाने, ढ़लान के किनारे स्थायी स्टील की रेलिंग लगाने का निर्देश देते हुए किनारे के ढ़ाल की मिट्टी को ग्रीन मैट से कवर करने और जी-20 लोगो को लगाने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने लाइजनिंग अधिकारियों को दिशा - निर्देश देते हुए कहा कि आप स्मार्ट तरीके से अच्छी पोशाक में अपनी जिम्मेदारी को अंजाम देंगे। लाइजनिंग अधिकारी विदेशी मेहमानों से अनावश्यक बातें नहीं करेंगे, व्यवहार संयमित रखेंगे। इसके अलावा नोडल अधिकारियों से खान-पान, मेडिकल इमर्जेंसी सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन के साथ वेन्यू की जानकारी अपने पास रखें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमईए के अधिकारियों से अपने-अपने कार्यों की जानकारी कर लें तथा सभी वेन्यू एयरपोर्ट, होटल ताज, टीएफसी, दशाश्वमेध घाट, सारनाथ क्रूज़ इत्यादि जाकर जांच लें, जहां कोई कमी हो उसे दुरुस्त करवाए। जिलाधिकारी एस.राज.लिंगम ने सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की विशेष हिदायत दी और कहा कि विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटलों को जांच लें विशेष रूप से शौचालयों में अतिरिक्त सफाई रखने के निर्देश दिए।