वाराणसी एयरपोर्ट पर बनी कांच से बने शिवलिंग की म्यूरल पेंटिंग, पर्यटक होंगे आकर्षित
(रणभेरी): वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान हाल में एक अद्भुत कांच के शिवलिंग को लगाया गया है। इसका लोकार्पण बुधवार को कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने किया। एयरपोर्ट की दीवार पर कलात्मक शिवलिंग की म्यूरल पेंटिंग जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्दनेजर बनाई गई है। 25-30 फीट की इस कलाकृति को बीएचयू दृश्य कला संकाय के सहायक प्राध्यापक सुरेश के नायर और उनकी टीम ने बनाया है। कुलपति प्रो. एसके जैन ने डॉ. नायर और विद्यार्थियों की सराहना की। कहा कि एयरपोर्ट पर बनी ये पेंटिंग उनकी प्रतिबद्धता और लगन को भी प्रतिबिंबित कर रही है और बीएचयू की प्रतिष्ठा को भी बढ़ा रही है। एयरपोर्ट निदेशक डॉ. आर्यमा सान्याल ने कुलपति का आभार व्यक्त किया। साथ ही सुरेश नायर को सम्मान पत्र व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र दिया। संचालन डॉ. प्रज्ञा शुक्ला ने किया।