कैंट जीआरपी ने दो अंतरराज्यीय लुटेरों को दबोचा
वाराणसी (रणभेरी): कैंट जीआरपी को एक बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने कोलकाता एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला के बैग को लूटने वाले दो अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया। महिला ने जीआरपी को सूचना दी थी कि लूट के समय उसके बैग में लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के कीमती जेवरात और कुछ नगद रकम थी। महिला ने वाराणसी कैंट जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिससे पुलिस को घटना की जानकारी मिली।
महिला ने लूटे गए जेवरात का करीब 15 लाख रुपए का रसीद भी जीआरपी को दिया। इस पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे करीब 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किए गए। हालांकि, एक आरोपी फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए जीआरपी टीम प्रयासरत है। सीओ जीआरपी कैंट, प्रभात कुवर ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और बाकी के लूटे हुए माल की बरामदगी के लिए भी कार्रवाई जारी है।