वाराणसी के रोडवेज बसों में भी ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा खाना, ये है पूरी तैयारी

वाराणसी के रोडवेज बसों में भी ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा खाना, ये है पूरी तैयारी

वाराणसी (रणभेरी): अब वाराणसी के रोडवेज बसों में भी रेलवे की तरह यात्रियों को खाना, नाश्ता मिल सकेगा। इसके लिए बसों में सवार यात्री को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर के साथ-साथ टिकट का भी नंबर अंकित करना होगा, जिसके बाद अगले स्टॉपेज पर उन्हें मनचाहे मेन्यू वाला स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेज दिया है। इसके लिए बसों में विशेष योजना शुरू होने जा रहा है। बस से लंबी यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों को खाने को लेकर परेशानी होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करके यात्रा के समय अपने मनचाहे भोजन का स्वाद ले सकते हैं। चालक कई बार नाश्ते और खाने के लिए बसों को ढाबे पर खड़ी करते हैं। इस दौरान यात्रियों को मनपसंद खाना नहीं मिल पाता है। मजबूरी में महंगे और बिना पसंद की चीजों को खाना पड़ता है। इसे देखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत यात्रियों को खाना या नाश्ता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भी भेज दिया गया है। इसके तहत ऑर्डर करने पर अगले स्टॉपेज पर यात्री को खाने का पार्सल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा कि हम लोग तैयारी कर रहे हैं कि बसों में भी हम भोजन पहुंचा सके। इसके माध्यम से जो सबसे नजदीक रुकने का स्थान होगा। वहां हम भोजन उपलब्ध करा सके। हमारा प्रयास है कि बेस्ट फूड और हाइजेनिक आइटम को देखते हुए अच्छी सुविधाएं एसी और नॉन एसी दोनों बस शामिल बसों में लंबी दूरी वाले यात्रा में पहुंचा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा हम एक फ्री कस्टमर केयर सेंटर बनाएंगे, जिसमें फ्री कॉलिंग होगी। इसके माध्यम से आप कॉल करके अपना ऑर्डर कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि मीनू बुक ऑनलाइन बस में ही उपलब्ध रहे। जिसके माध्यम से आप अपना मनचाहा भोजन बुक कर सकें। इसी माध्यम से आप अपने नजदीकी रुकने वाले स्थल की जानकारी देंगे वहां पर आप को भोजन उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग काशी की यात्रा पर आ रहे हैं उन्हें काशी के कुछ स्पेशल व्यंजन दिए जाएंगे।