वाराणसी के राजघाट पुल पर से युवक-युवती ने गंगा में लगाई छलांग
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में राजघाट स्थित मालवीय पुल से बुधवार सुबह युवक-युवती ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर गंगा में छलांग लगा दी। इस हादसे के बाद हगीरों की सूचना पर रामनगर और की पुलिस जल पुलिस और एनडीआरएफ जवानों की मदद से दोनों की तलाश कर रही है। फिलहाल दोनों के नाम और पते की तस्दीक नहीं हो पाई है।
रामनगर पुलिस पुल पर खड़ी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से युवक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक से युवक-युवती राजघट की तरफ से पड़ाव की तरफ पुल पर पहुंचे।बाइक किनारे खड़ी कर पहले कुछ देर एक दूसरे से कुछ बातें कीं। इसके बाद दोनों रेलिंग पर चढ़ गए। जब तक राहगीर कुछ समझते दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और गंगा में छलांग लगा दी। वहां दोनों को कूदते देख वहां से गुजर रहे वाहन सवार भी रुक गए और शोर मचाया। थोड़ी देर में ही वहां काफी भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस और एनडीआरएफ गंगा में मोटर बोट व गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। हालांकि तेज बहाव के कारण गोताखोर भी नाकाम रहे। दोपहर 12 बजे तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।राजघाट पुल से गंगा में कूदने वाले युवक और युवती की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि दोनों प्रेमी युगल थे। लोगों के बीच चर्चा रहा कि प्यार में असफल होने पर दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। रामनगर पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों के संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। तलाश जारी है।