क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): कोतवाली थाना के DAV College के खेल मैदान में क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा (62) को गोली मारने की घटना में शामिल पांच बदमाश शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक और असलहा पुलिस ने बरामद कर लिया है। बदमाशों से पूछताछ जारी है। रविवार को कोतवाली थाने की पुलिस घटना का खुलासा करेगी। पुलिस के अनुसार, वारदात की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने में छह बदमाश शामिल थे। वारदात की वजह को निजी विवाद बताया जा रहा है। कबीरचौरा निवासी रामलाल यादव उर्फ दादा बीते एक मई की सुबह रोजाना की तरह ही डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाशों ने रामलाल की पीठ में गोली मार दी, जो उनके पेट से होते हुए आरपार कर गई थी। मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में रामलाल का उपचार कराया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल के इर्दगिर्द के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल एक ऑटो चालक सहित छह बदमाशों को चिह्नित किया। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि रामलाल के निजी जीवन से जुड़े पुराने विवाद को लेकर उनकी हत्या की नीयत से उन्हें गोली मारी गई थी।