काशी पहुंचीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का लिया आशीर्वाद

काशी पहुंचीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का लिया आशीर्वाद

वाराणसी (रणभेरी): साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अपकमिंग फिल्म रामायण से बॉलीवुड में डेब्यु करने जा रही है।  इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होने वाली है। फिल्म में साई, माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी और रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले एक्ट्रेस साई पल्लवी वाराणसी पहुंची हुई है। एक्ट्रेस वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने गई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में एक्ट्रेस मां अन्नपूर्णा के दर्शन करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ भक्ति में डूबी हुई दिखी।


रविवार को अभिनेत्री साई पल्लवी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वैदिक रीति रिवाज के साथ मां गंगा का पूजा अर्चना किया और अपने परिवार के साथ घाट पर बैठकर गंगा आरती देखी। अपनी यात्रा के दौरान साई पल्लवी ने विजिटर बुक में काशी आने को एक सुखद यात्रा बताया। उन्होंने लिखा कि आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में साक्षात ईश्वर होने का आभास हुआ है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और यादगार लम्हा रहेगा।