देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां

वाराणसी (रणभेरी सं.)। लूट और चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह के बदमाशों से सोमवार आधी रात मंडुवाडीह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जलालीपट्टी इलाके में पुलिस और बदमाशों की ओर से दो-दो राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली बाइक सवार चोर को लगी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। साथी को गोली लगते देखकर दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं लगा। मुठभेड़ की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
जानकारी के बाद डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। बदमाश को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार किया जा रहा है।
सोमवार की देर रात मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के साथ थाना पुलिस की टीम चक्रमण कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार चोरों का इनपुट मिला, उसकी लोकेशन के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी की तैयारी शुरू कर दी। जलालीपट्?टी में तिराहे के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकना शुरू कर दिया, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने समझ लिया कि बाइक सवार बदमाश ही हैं और इनका ही इनपुट मिला था।
पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल बदमाशों को दौड़ा लिया गया, पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश की शिनाख्त के बाद शातिर लुटेरे सनी धरकार निकला। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाया गया।
लूट की वारदातों में शामिल है सनी
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि सनी धराकर रमद्दतपुर, लालपुर का निवासी है और इसके ऊपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी के कब्जे से जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण, एक तमंचा-कारतूस मिला है। उसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश सनी कमिश्नरेट के शातिर बदमाशों में शामिल है। पिछले दिनों 3 अप्रैल 2025 को उसने मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था। नाथूपुर में बंद मकान में ताला तोड़कर आभूषण व नगदी समेत लाखों की चोरी की थी। वारदात के बाद दोनों अपने अन्य साथियों के साथ पैसा बांट लेते थे