बनारस की फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, होटल में ठहरे 23 पर्यटकों में मची चीखपुकार, 3 घंटे में दमकल ने पाया आग पर काबू
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के फातमान रोड स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग में रविवार को देर रात आग लगने से दहशत फैल गई। आग बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर घंटों जद्दोजहद करती रही। इस दौरान फाइनेंस कंपनी के ऊपर तीसरे फ्लोर पर संचालित होने वाले होटल बुद्धा से 23 लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला गया। इसके बाद आग को फैलता देखकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब 2:30 बजे आग पर काबू पाया। आग का कारण प्रथमदृश्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सिगरा थाने के पास आमने-सामने एक प्रसिद्ध समूह के होटल हैं। इन बहुमंजिला इमारतों के नीचे तल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं और ऊपर आवासीय कमरे हैं। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक कंपनी ने बेबी प्रोडक्ट और द्वितीय तल पर कोटक फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। रविवार के चलते आफिस बंद था। दिन में कुछ आए थे फिर शाम को बंद करके चले गए। रविवार रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट से ऑफिस में आग लग गई। शीशों के अंदर आग और धुंआ उठता देखकर एक युवक ने थाने के चौकीदार को सूचना दी और फिर पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। आनन फानन में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड चेतगंज को सूचना दी।
इधर पुलिस कर्मियों को जब सूचना मिली कि इमारत के ऊपरी तल पर होटल है और उसमें कई लोग ठहरे हुए हैं तो सिपाहियों के हाथपांव फूल गए। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने फायर अलार्म बजाया। फायर अलार्म बजते ही होटल में सो रहे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। चीख पुकार मच गई। वह जान बचाने को इधर उधर भागने लगे।
पुलिस ने होटल में मौजूद सभी 23 पर्यटकों और होटल स्टाफ को रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें एक बच्ची भी शामिल थी। जो बेहद डर गई थी।
इसी बीच दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं। मगर तब तक आग आग प्रथम तल पर फस्टक्राई बेबी प्रोडक्ट शोरूम तक पहुंच गई थी। पहले फाइनेंस कंपनी फिर फर्स्टक्राई के शोरूम से धुआं उठता देखकर बंद शटर को खोला गया। उसमें उठती चिंगारी तक बुझाई गई। दमकल की दो गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर में आग पर काबू पाया।
पुलिस की सूचना पर बिल्डिंग के मैनेजर, कॉप्लेक्स के अन्य दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचे। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने होटल के सभी कमरों को खाली कराया। दमकल के पहुंचने से पहले पुलिसकर्मी होटल के फायर फाइटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करते हुए आग बुझाने में जुट गए। हालांकि कुछ देर में फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।आग लगने की ओर ही निकास होने के कारण फायर कर्मचारियों को असुविधा भी हुई। आग में लाखों रुपये का माल जल गया और काफी सामान का नुकसान हो गया।
सीओ चेतगंज गौरव कुमार ने राहत बचाव कार्य के दौरान होटल के सभी कमरों और प्रभावित आफिस में गहन निरीक्षण भी किया। हाईड्रोलिक वाहन बुलाकर पूरे परिसर के हर कोने पर पानी की बौछार की गई। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान फाइनेंस कंपनी कोटक के शोरूम के शीशे तोड़ने पड़े, जिसके बाद धुंआ बाहर निकला सका। इसके बाद बिल्डिंग की सभी दुकानों को भी चेक किया गया।