काशी विश्वनाथ धाम में वित्तमंत्री ने लगाई हाजिरी, BHU के छात्रों से किया संवाद
वाराणसी (रणभेरी): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। कार्यक्रमों के बाद शनिवार शाम को काशी में तमिल प्रभाव वाले प्रमुख स्थानों जैसे श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नट्टुकोट्टई नागरथर सथिराम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मादाम का भ्रमण किया।इसके अलावा वह हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण गंगा घाटों को बोट से देखीं। शाम के नाटकोट्टई नगर क्षत्रम के लोगों के साथ वाराणसी की गलियों से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचीं। यहां पर बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कीं। बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना और आरती की यह परंपरा श्री नाटकोट्टई नगर क्षत्रम् के द्वारा पिछले 200 वर्ष से ज्यादा समय से निभाई जा रही है।
इसके बाद काशी तमिल संगमम् में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीएचयू के एंफी थिएटर में आयोजित 'मंदिर वास्तुकला और ज्ञान के अन्य विरासत रूप' विषयक शैक्षणिक सत्र के मंच पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अर्थशास्त्र व वाणिज्य के विद्यार्थियों से संवाद किया है। इस बीच छात्रों ने वित्तमंत्री से कई सवाल किए। छात्रों ने पूछा, आखिर डॉलर के मुकाबले रुपया क्यों गिर रहा है तो वित्तमंत्री ने बड़ा ही सटीक जवाब दिया। वित्तमंत्री ने कहा- रूपया गिर नहीं रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है। हम केवल डॉलर से रुपए की तुलना कर रहे हैं। विश्व की दूसरी मुद्राओं से तुलना करने पर आपको पता चलेगा कि रुपया गिर नहीं रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के सवाल पर कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है। लेकिन आत्मनिर्भर भारत के सपने के माध्यम से इसको भी पूरा कर लेंगे। संवाद के बाद वित्तमंत्री ने छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई।