बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जमकर बहस, बोलीं- तुम्हारी मम्मी ने क्या सिखाया.... ?

(रणभेरी): टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घर की दो कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जोरदार बहस देखने को मिली।
दरअसल, तान्या किचन में भिंडी काट रही थीं, तभी उन्हें उसमें कीड़ा दिखाई दिया। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार भिंडी में कीड़ा देखा है। तान्या की इस बात पर कुनिका ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर वह किचन में ज्यादा वक्त बिताएंगी तो और भी बहुत कुछ सीखेंगी। इसी बात पर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई।
तान्या ने पलटवार करते हुए कहा कि “आपका सारा महिला सशक्तिकरण रसोई से ही क्यों शुरू होता है?” वहीं कुनिका ने उन्हें चुप रहने को कहा। इस पर तान्या ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “खाना बनाना नहीं आता तो इसका मतलब ये नहीं कि मम्मी ने संस्कार नहीं दिए।” इसके बाद कुनिका ने भी जवाबी हमला किया और कहा कि तान्या हर काम ऐसे करती हैं जैसे पहली बार कर रही हों और इस दौरान बाकी लोगों को छोटा दिखाने की कोशिश करती हैं।
बहस यहीं नहीं रुकी। तान्या ने आगे कहा कि “आने दो नॉमिनेशन, फिर बताती हूं तबीयत से।” वहीं, शो के दूसरे वीडियो में कुनिका को प्रणित मोरे से इस मुद्दे पर बात करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि तान्या हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहती हैं और दूसरों का मजाक उड़ाने से भी पीछे नहीं हटतीं।
कुनिका ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने “संस्कार” शब्द का इस्तेमाल गंभीरता से नहीं किया था, बल्कि मजाक में कहा था कि तान्या को खीरा छीलना भी नहीं आता। हालांकि, तान्या इस बात को बार-बार उठाती हैं और झगड़ा खत्म ही नहीं होने देतीं। बिग बॉस के घर में यह बहस अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है और सोशल मीडिया पर भी फैन्स टीम तान्या और टीम कुनिका में बंटते नजर आ रहे हैं।