बजट सत्र पर फारूक अब्दुल्ला ने दी यह प्रतिक्रिया, कहा- 'बजट में सबको कुछ न कुछ..
(रणभेरी): वित्त मंत्री के बजट में किए गए एलानों के बाद राजनेताओं नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा। निर्मला सीतारामन ने इस बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत का एलान किया गया है। नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स छूट की सीमा को 7 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही आम जनता के लिए इस बजट में काफी कुछ शामिल है।