बघवानाला क्षेत्र में रात को ट्रिप हो जाती है बिजली, पार्षद की धमकी पर जर्जर तारों को बदलने का कार्य शुरू
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में पांडेयपुर क्षेत्र के बघवानाला में स्थित सैकड़ों घरों की बिजली ट्रिप हो जाने से भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रिपिंग की वजह से इस भीषण गर्मी में जहां लोग गर्मी से बेहाल है। साथ ही जलापूर्ति के लिए भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रात के समय जर्जर केबल में आग लग जा रही है। जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से विद्युत आपूर्ति ब्रेक हो जा रही है। इस संबंध में हुकूलगंज के पार्षद बृजेशचंद्र श्रीवास्तव ने एसडीओ पांडेयपुर से मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए चेतावनी दी कहा कि बघवानाला मंदिर पर एक ट्रांसफार्मर और हुकुलगंज अन्तर्गत जिन गलियों में एबी केबल जर्जर अवस्था में हो उन्हें तत्काल बदला जाए। नहीं तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस सबंध में पूछने पर एसडीओ पांडेयपुर अरविंद यादव ने बताया कि बघवानाला मार्ग पर एबी केबल बदलने का काम शुरू हो गया है और साथ ही अन्य स्थानों पर भी जर्जर एबी केबिल को बदल दिया जाएगा। इस समय गर्मी और लोड बढ़ने की वजह से ऐसी समस्या आ रही है। इसके अलावा क्षेत्र में कहीं भी बिजली संबंधी कोई समस्या नहीं है। फ्यूज उड़ने की वजह से कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति ब्रेक होती है। फिर बहाल कर दी जाती है।