वाराणसी: अनुपस्थित 21 कर्मचारियों का वेतन रोका, CDO की कड़ी कार्यवाही

वाराणसी: अनुपस्थित 21 कर्मचारियों का वेतन रोका, CDO की कड़ी कार्यवाही

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने  मंगलवार सुबह विकास भवन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 7 विभागों के 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर तुरंत सभी का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान ये सभी कर्मचारी गैरमौजूद मिले थे। सीडीओ की इस कार्रवाई से सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी 21 कर्मचारियों को अपने विभाग के अधिकारी को इस मामले में स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश सीडीओ ने दिया है। साथ ही सीडीओ ने पान-गुटखा की पीक देखकर संबंधितों को निर्देश दिया कि यदि कोई भी टूटे हुए मिले तो उसपर पेनाल्टी लगाई जाए।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित विभागवार कर्मचारी

कृषि विभाग: 2

सहकारिता विभाग: 2

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग: 3

अर्थ संख्या विभाग: 4

पंचायती राज विभाग: 5

समाज कल्याण विभाग: 4

पशुपालन विभाग: 1


मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं और समय से कार्यालय न आने को घोर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि महीने के अंत में कार्यभार बढ़ता है, ऐसे में कर्मचारी न मिलने से आमजन को परेशानियां होती हैं।

साफ-सफाई और अनुशासन पर भी फोकस

CDO ने विकास भवन की सीढ़ियों पर पान-गुटखा की पीक देखकर गहरी नाराजगी जताई और संबंधितों को पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने टूटे यूरिनल ठीक करने और कार्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के आदेश भी दिए। सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ कार्यालय आने और जिनका आईडी कार्ड नहीं बना है, उन्हें तत्काल बनवाने का निर्देश भी जारी किया गया।