अपील के बाद भी जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे ज्यादा संख्या में लोग
वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश सरकार ने आज जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा समेत तमाम जिलों में विशेष ऐहतियात बरतने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके निर्देश दिए गए है। लेकिन वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज के लिए लोग बढ़ी संख्या में पहुंचे। ज्ञानवापी की तरफ लगातार बढ़ती भीड़ को पुलिस ने लोगों को मैदागिन चौराहा से पुलिस ने नमाजियों को वापस लौटा दिया है। पुलिस ने कहा कि अपने घर के आस-पास या मुहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा कर लें।
इस दौरान करीब सौ से डेढ़ सौ की संख्या में धाम के गेट के पास इकट्ठा हो गए। उनके लिए दोबारा गेट खोला गया। उन्हें प्रवेश देने के बाद यहां फोर्स बढ़ा दी गई है। अन्य किसी को अंदर जाने से रोक दिया गया है।इससे पहले मस्जिद प्रबंधन ने गुरुवार को कम से कम लोगों को परिसर में आने की अपील की थी। लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भीड़ अचानक बढ़ गई है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।