वाराणसी में मुठभेड़, बभनपुरा गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, घटनास्थल पर पहुंचे अफसर
वाराणसी (रणभेरी): चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार आधी रात पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब तीन राउंड गोलियां चलीं। घेराबंदी के बीच दरोगा ने जवाबी गोली चलाई, जो आरोपी के बाएं पैर में लगी। मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। घटना की सूचना पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को दिशा-निर्देश दिए।
11 सितंबर की रात हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
बभनपुरा गांव में 11 सितंबर की देर रात हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह उर्फ मोनू (39) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़ित के पिता सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सत्य प्रकाश ने आरोप लगाया कि जन्माष्टमी पर भी आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या का प्रयास किया था। इसकी शिकायत पुलिस को की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से उनका हौसला बढ़ गया।
मंत्री भी पहुंचे थे ट्रॉमा सेंटर
गोलीकांड के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और परिजनों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस का बयान
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया, बाकी की तलाश जारी है। चांदपुर चौकी प्रभारी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल घायल गौरव सिंह की हालत में सुधार है और पुलिस बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।