बिजली का बकाया बिल मांगने पर बहू ने सास, ससुर पर दर्ज कराया केस

 बिजली का बकाया बिल मांगने पर बहू ने सास, ससुर पर दर्ज कराया केस

गोरखपुर।  खोराबार इलाके में रुपये नहीं देने पर सास, ससुर और ननद पर मारपीट कर बहू को घायल करने की सच्चाई पता करने पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार बिजली बिल का 90 हजार रुपये का बकाया मांगना उनको महंगा पड़ गया। सास, ससुर का कहना है कि रुपया मांगने पर उन पर मारपीट का केस दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार, खोराबार इलाके के दर्शनवा नंबर-2 निवासी नीलम देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके ससुर रामभुआल, सास सरस्वती और ननद ज्योति के खिलाफ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि वह अक्सर उससे रुपये मांगते हैं। रुपये नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना की हकीकत जानने जब टीम गांव पहुंची, तो मालूम हुआ कि ससुर रामभुआल राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। वह काम पर चले गए थे। घर पर मौजूद सास सरस्वती ने बताया कि उनके दोनों लड़के अजय और विजय एक ही मकान में रहते हैं। दोनों लड़के और वह लोग अलग-अलग रहते हैं, सबका खाना अलग बनता है। मकान का बिजली कनेक्शन उनके नाम पर है। बिजली का बिल 90 हजार रुपये आया था। बिजली का उपभोग सभी के करने पर दोनों लड़कों से अलग बिजली का बिल जमा करने के लिए रुपये की मांग की। नहीं देने पर रामभुआल ने अपने हिस्से का 33 हजार रुपये बिल जमा कर दिया। उनके बिल जमा नहीं करने से बिजली निगम वाले आए दिन बकाया वसूलने पहुंचते हैं। रुपये की मांग करने पर बहू नीलम अपना सिर दीवार से लड़ाकर जख्मी कर लिया और थाने जाकर उन पर पिटाई का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया। सास ने आरोप लगाया कि बहू उनको पहले भी फंसाने के कई प्रयास कर चुकी है। वह जहर खाने, बिजली का तार पकड़ कर जान देने की धमकी पहले भी दे चुकी है। एक बार वह फंदा से लटकने का भी प्रयास कर चुकी है। वह वर्ष 2019 में इसकी शिकायत एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कर चुकी हैं।

अपनी मां के पास चली गई है बहू
सास, ससुर और ननद पर केस दर्ज कराने वाली बहू नीलम देवी घर पर नहीं मिली। पता करने पर मालूम हुआ कि वह अपनी मां के पास गोंडा चली गई है। उसके पति भी राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। वह भी काम पर गया था।