बनारस के चौकाघाट में सबसे जहरीली हवा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी शहर के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर है तो वहीं कुछ इलाकों की हवा में 18 गुना से ज्यादा प्रदूषित तत्व पीएम 2.5 की मात्रा मिली है। IQ एयर की ओर से जारी चार दिनों के आंकड़ों में बनारस की हवा येलो जोन में बनी हुई है वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बनारस ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक प्रदूषण चौकाघाट क्षेत्र में और सबसे स्वच्छ हवा बीएचयू क्षेत्र में रही। आईक्यूएयर की ओर से रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 दर्ज किया गया। शहर का सबसे प्रदूषित इलाका चौकाघाट स्थित मछली बाजार रहा जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 186 दर्ज किया गया।
रामनगर का एक्यूआई 184, साकेत नगर कालोनी का 173, बुद्धा नगर कालोनी 166, बलभद्र कालोनी में 163, लंका में 156, नाटी इमली रोड का एक्यूआई 153 और अर्दली बाजार का 82 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 95 रहा। अर्दली बाजार सबसे अधिक प्रदूषित रहा और एक्यूआई 142 दर्ज किया गया। भेलूपुर और मलदहिया का एक्यूआई 87 और बीएचयू का एक्यूआई 64 दर्ज किया गया। बीएचूय के वैज्ञानिक प्रो. बीडी त्रिपाठी ने बताया कि हवा में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पीएम 2.5 की बढ़ी हुई मात्रा है।