बुलंदशहर में बड़ी बहन ने किया छोटे भाई का मर्डर, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

(रणभेरी): यूपी के बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोहल्ले की एक शादीशुदा महिला ने अपने छोटे भाई (22) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि भाई शराब के नशे में उसके घर आया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई हुई और उसी दौरान चाकू चल गया, जिससे भाई की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां नगर के एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में काम करती हैं। दोपहर करीब तीन बजे आरोपी बेटी (26) मां के पास पहुंची और बताया कि उसने भाई की हत्या कर दी है। मां जब घर पहुंचीं तो बेटे का शव कमरे में पड़ा देखकर चीख पड़ीं। इसके बाद बेटी फरार हो गई। मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी। नगर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “मेरे पति की पहले ही मौत हो चुकी है। अब बेटे के सहारे ही जीवन चल रहा था। बेटी ने ही मेरा सहारा छीन लिया। उसे जेल भेज दो।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। किसी को भी झगड़े या चीख की आवाज नहीं सुनाई दी। आरोपी बहन चुपचाप कमरे का दरवाजा बंद कर मां के पास चली गई थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सच्चाई स्पष्ट होगी।