बीएचयू में चौथे दिन भी धरना जारी, नर्सिंग महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने किया शुद्धि बुद्धि यज्ञना

बीएचयू में चौथे दिन भी धरना जारी, नर्सिंग महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने किया शुद्धि बुद्धि यज्ञना

(रणभेरी): वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नर्सिंग महाविद्यालय के बीएससी के छात्रों का लगातार चौथे दिन भी धरना जारी है। गुरुवार को कड़ों की संख्या में धरने पर बैठे छात्रों ने मंत्र उच्चारण करते हुए यज्ञ करते दिखे। छात्रों ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन के बुध्दि शांति के लिए यह यज्ञ कर रहें हैं। मस्तक पर त्रिकुंड और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर शांतिपूर्ण तरीके से छात्र विरोध दर्ज कर रहे। छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी। तब तक धरना जारी रहेगा। हमारा विरोध सोशल मीडिया पर हैशटैग के माध्यम से चल रहा हैं। सैकड़ों की संख्या में बैठे छात्र अब सोशल मीडिया है शटैग के माध्यम से अपने आवाज़ को मजबूत करने जा रहे हैं।बीएससी नर्सिंग के छात्र ने सोमवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना शुरू किया हैं। वे हॉस्टल आवंटन, परीक्षा कराने और स्टाइपेंड के भुगतान आदि की मांग कर रहे हैं। सोमवार को छात्र आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसक सिंह से मिले थे लेकिन उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला।

पिछले चार दिन से धरनारत छात्रों का कहना है कि हम लोगों की कोई भी सुध नहीं ले रहा है। बीएससी नर्सिंग के छात्र विशाल ने कहा कि यह शुद्धि बुद्धि यज्ञ हम सभी छात्र-छात्राएं शांति के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से बस यही मांगे कर रहे हैं। कि हमारी जो मांग है उसका लिखित आश्वासन दिया जाए। छात्रों ने कहा कि हम लोग 4 दिनों से धरने पर हैं।अपनी पढ़ाई और काम को छोड़कर हम अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इन 4 दिनों में विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से सिर्फ हमारी पीआई मैम आई हैं। छात्र ने बताया कि कल हमारे बीच का एक छात्र बीमार हो गया था। अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे रूम पर आराम करने के लिए भेजा गया है। छात्रों ने यह भी कहा कि जब तक हमारी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं मानता है। तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।