डिप्टी सीएम ने अखिलेश और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश 2027 में सत्ताधीश बनने का देख रहे हैं सपना, गांधी परिवार की गुलाम बन गई है कांग्रेस

डिप्टी सीएम ने अखिलेश और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश 2027 में सत्ताधीश बनने का देख रहे हैं सपना, गांधी परिवार की गुलाम बन गई है कांग्रेस

वाराणसी (रणभेरी): दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश और कांग्रेस पर निशाना साधा। उनके पास तो पहले से ही गुंडे, माफिया, दंगाई हैं। सपा माफियाओं की पार्टी है। अखिलेश यादव तो स्वयं दूसरों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्हें सुरक्षा चाहिए तो वह उचित जगह मांग करें। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से समाप्तवादी पार्टी होने वाली है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ED को खत्म करने वाले बयान पर कहा कि परचून का दुकान नहीं है जो ED को समाप्त कर दिया जाए। ED का स्ट्राइक रेट 98% है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश 2027 में सत्ताधीश बनने का सपना देख रहे हैं, जो पूरा नहीं होगा। 2047 तक कुछ नहीं होना है। यह उनको भी पता है, इसीलिए बौखलाए रहते हैं। उनको यह पता ही नहीं रहता है कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं। सांसद हैं। किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। करणी सेना के बाद अब यादव सेना के गठन पर कहा कि राणा सांगा के ऊपर सपा के सांसद ने सदन में जो बयान दिया था, वह गलत था। बयान वापस लेना चाहिए। करणी सेना या कोई सेना बनाकर कोई विवाद उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो कानून अपना काम करेगा। सपा ने अपने लोगों को भेजकर अखिलेश यादव को जलाकर मारने की धमकी दिलवाई है।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में इन्हें न्यायालय जाना चाहिए लेकिन यह ईडी के दफ्तर, सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार की गुलाम है। राहुल गांधी के गुजरात चुनाव में बीजेपी को हराने के दावे पर कहा कि उनको हम रायबरेली में हरा देंगे। पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर केशव बोले कि टीएमसी के गुंडे वहां पर हिंसा कर रहे हैं। कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, हिंदू पलायन कर रहे हैं।।आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।