वाराणसी: सड़क हादसे में नगर निगम कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

वाराणसी: सड़क हादसे में नगर निगम कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात लगभग 11:30 बजे हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत एक सड़क हादसे में नगर निगम का संविदा सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की पहचान 40 वर्षीय केशवकांत (रमईपट्टी निवासी) के रूप में हुई है, जो वाराणसी नगर निगम में संविदा पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, व्यासबाग के समीप पहुँचते ही पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि केशवकांत सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के तुरंत बाद उनके साथी कर्मचारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल केशवकांत को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल, उनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही छानबीन शुरू कर दी है और फरार वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना से केशवकांत के परिजनों में भारी चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात के समय सड़कों पर गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।