वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, मिर्जापुर के लिए हुए रवाना
(Ranbheri): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शनिवार सुबह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों ने एयरपोर्ट से मिर्जापुर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव के आवास के लिए प्रस्थान किया। एयरपोर्ट पर दोनों की अगवानी के लिए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, कौशलेंद्र पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या साथ में शैलेश पांडे प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत भी उपस्थित रहे। बता दें कि शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके ओडी स्थित आवास पर गए थे। 10 मिनट तक बंद कमरे में उन्होंने जल शक्ति मंत्री से बात कर सांत्वना दिया।