यूपी में जारी रहेगा घने कोहरे और गलन भरी ठंड का प्रकोप

यूपी में जारी रहेगा घने कोहरे और गलन भरी ठंड का प्रकोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। वहीं यूपी में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बफीर्ली पछुआ हवा लोगों को बेहाल कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में फिलहाल तीन से चार दिन ठिठुरन भरी ठंड और घने कोहरे का सितम यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार से बुधवार तक के लिए प्रदेश के 20 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से जारी गलन और ठिठुरन भरी ठंड से अब लोगों की रोजमर्रा के काम में दुश्वारियां हो रही हैं। चाहे वो सुबह हॉकर का अखबार बांटने का काम हो, दूध का कारोबार हो या काम पर निकले मजदूर, इस कड़ाके की ठंड ने सभी को बेहाल कर रखा है।

कई शहरों में दृश्यता 50 मीटर से कम

मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर समेत कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम जा पहुंची और वाहनों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जारी रहेगा घने कोहरे का दौर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं। प्रदेश में ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा।

बुधवार को इन इलाकों में है भीषण ठंड व घने कोहरे का आरेंज अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के साथ ही कई अन्य जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की चेतावनी है।

अत्यधिक घने कोहरे का आरेंज अलर्ट

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घने कोहरे का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।