स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की मौत, दो बहनें घायल

मऊ (रणभेरी): यूपी के मऊ घोसी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुहम्मदपुर हसनपुर में मोटरसाइकिल व स्कूल बस के भीषण टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही घोसी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर फायलों को एम्बुलेंस से मऊ जिला अस्पताल भेजा।
मृतक कपाड़ियाडीह निवासी 19 वर्षीय निशांत कुमार है। घायलों में 17 वर्षीय चांदनी व 20 वर्षीय रोशनी हैं। यह बाइक से परीक्षा देने जा रहीं थी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लोग आवाक हो गए। आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया दो का इलाज जारी है एक को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही है।