"आप" में शामिल हुए पार्षद अजीत सिंह
सांसद संजय सिंह ने दिलायी सदस्यता, अजीत सिंह के जुड़ने से पार्टी होंगी मजबूत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देतें हुए,दिग्गज निर्दल पार्षद अजीत सिंह और उनके समर्थकों को सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। वही राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर अजीत सिंह को पार्टी की टोपी धारण कराकर पार्टी में शामिल कर लिया। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे पार्षद अजीत सिंह के साथ बहुजन समाज पार्टी छोड़कर वाराणसी के चन्दन तिवारी, मनीष पाल,संजय रस्तोगी सहित प्रकाश यादव, आशीष गुप्ता, मनोज जैतली, राजू खरवार,अबुबकर खान, इरशाद अहमद, मोहित शर्मा भी आप में शामिल हुए। इस मौके पर नई दिल्ली गोकुल पुरी के विधायक सुरेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने यह जानकारी देतें हुए बताया कि आने वाले दिनों में वाराणसी में अन्य कई प्रमुख चेहरे आम आदमी पार्टी से जुडेंगे। उन्होंने लोकप्रिय जुझारू पार्षद अजीत सिंह जी के पार्टी से जुड़ने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि वाराणसी में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेंगी और पार्टी को मजबूती मिलेंगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल जी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता जी, जिला महासचिव अखिलेश पांडेय जी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल जी, प्रदेश सचिव महिला विंग रेखा जायसवाल, दीना नाथ सिंह, प्रदेश सचिव जिलाध्यक्ष महिला विंग शारदा टंडन जी, दक्षिणि विधानसभा अध्यक्ष सौरभ यादव जी, प्रदेश सचिव SC/ST विंग सी. के. नागवंशी, सरोज शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अजीत जी के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।