देव दीपावली के सम्बन्ध में कमिश्नर ने बुलाई बैठक
वाराणसी(रणभेरी): मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने गुरुवार को मंडलीय सभागार में नावों को सीएनजी में बदलने की प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। इस काम में लगी फर्म को युद्ध स्तर पर काम करते हुए देव दीपावली से पहले सभी नौकाओं को सीएनजी में बदलने के निर्देश दिए। नौकाओं में लाइफ सपोर्ट इक्यूपमेंट की उपलब्धता पर भी जोर दिया। फर्म को 657 नावों को सीएनजी में बदलने का कार्य सौंपा गया था। इसमें अभी 133 नौकाओं में सीएनजी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। कमिश्नर ने सात नवंबर को पड़ने वाली देव दीपावली से पहले यह काम पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि सभी नौकाओं में लाइफ सपोर्ट जैकेट होनी चाहिए।
ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस दौरान नाविकों के सहयोग न करने का मामला सामने आया। उन्होंने नाविकों से सहयोग करने की अपील की। कहा कि तय समयसीमा के बाद डीजल से चलने वाली किसी भी नौका का संचालन गंगा में नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए सभी नाविक, भले ही उनकी नाव पंजीकृत न हो, वे भी अपनी नाव को सीएनजी में बदलवाना सुनिश्चित करें। नाव का पंजीकरण भी करा लें। सभी नाविकों को लाइफ सपोर्टिंग इक्विपमेंट्स, जैकेट्स आदि भी दिया जाएगा। उन्होंने गेल की ओर से रविदास घाट पर बनाए जा रहे नए सीएनजी स्टेशन के काम में तेज़ी लाकर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में