तीज उत्सव कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन सम्पन्न , कलाकारों के परफॉर्मेंस से झूमे श्रोता और दर्शक

तीज उत्सव कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन सम्पन्न , कलाकारों के परफॉर्मेंस से झूमे श्रोता और दर्शक

वाराणसी (रणभेरी): काशी की पावन भूमि पर भाद्रपद के पावन माह में शुक्रवार को रथयात्रा स्थित एक होटल में डैशिंग दिवास एंड विमेंस एरा, अंविका बुटीक और साक्षी क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान से एक तीज उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से उपस्थित श्रोताओं और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

महमूरगंज में आयोजित इस तीज उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों में शुमार रेणु कायला,रीता प्रकाश,डा शारदा सिंह और उत्कर्षा जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम की आयोजक नीतू सिंह और रजनी जायसवाल समेत अन्य महिलाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम पहनाकर किया गया।वहीं इस आयोजन में सोज़ ग्रुप ऑफ़ एंटरटेनमेंट एंड कल्चरल सोसाइटी के बैनर तले गायिका सुचिस्मिता मुखर्जी, तबला वादक पंडित जयदेव मुखर्जी, एवं हारमोनियम वादक जूलिया मुखर्जी द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसकी धुन पर महिलाएं झूमती नजर आई। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन मशहूर उद्घोषिका अंजना झां द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन हर्षिता पाठक द्वारा किया गया।