अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान, 'यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते',
(रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम योगी भाषण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके हैं। 2017 से पहले यूपी दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई। आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी की पहचान के जो लोग संकट हुआ करते थे आज वह स्वयं संकट में हैं। आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान सभा बजट सत्र के छठवें दिन उमेश पाल हत्याकांड पर सदन में कहा था कि प्रयागराज में हुई घटना बेहद दुखद है। सरकार ने उसका संज्ञान लिया है और मैं पूरे सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि जीरो टालरेंस की नीति के तहत सरकार जो कार्रवाई अब तक करती रही है उसके परिणाम भी बहुत शीघ्र ही सामने आएंगे। कोई संदेह नहीं होना चाहिए। ये जो माफिया हैं, इन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस की जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों में माफिया अतीक का बेटा असद गोली चलाते हुए नजर आ रहा था। इस केस में 4 शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। जिसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है। 16 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस की कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ को तीन युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों आरोपित युवकों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।