लालू यादव के समधी के घर पर ED टीम ने की छापेमारी
(रणभेरी): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी और पूर्व MLC जितेंद्र यादव के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह 08 बजे को छापा मारा। टीम के अधिकारियों ने इस दौरान टीम ने सभी के मोबाइल बंद करा दिए गए हैं और घर में प्रवेश और निकास पर पूरी तरह से पाबंदी है। जितेंद्र यादव के यहां कोई भी सपा नेता नहीं पहुंचा। करीब पांच घंटे से कार्रवाई चल रही है। गेट पर एक व्यक्ति को तैनात किया गया है। ईडी की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने बाहर से खाना मंगाया था। ईडी की टीम ने पांच साल पहले भी राहुल यादव से पूछताछ की थी। तब दामाद राहुल के खाते से रावड़ी यादव के खाते में एक करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद से ही जितेंद्र यादव के आवास के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा है। हालांकि, टीम के किसी सदस्य ने मीडिया से बात नहीं की है।